23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस फॉर असः ओडिशा में हाई-टेक बस सेवा शुरू, नवीन ने दिखाई झंडी

ये बसें भुवनेश्वर से कटक व पुरी के रूटों पर चलाई जाएंगी...

2 min read
Google source verification
cm

cm

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी और कटक के बीच हाईटेक बस सेवा शुरू हो गई है। इसका नाम "मो" बस सेवा दिया गया है। मो बस सेवा के पहले चरण में 100 बसें पुरी, भुवनेश्वर और कटक के बीच चलाई जाएंगी। इन बसों में महिलाएं रात दस बजे तक सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मो बस सेवा का भुवनेश्वर में झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दूसरे में 100 और बसें चलाई जाएंगी। इन बसों में 50 प्रतिशत महिलाओं की सीट रहेंगी। यदि आप इस बस में यात्रा कर रहे हैं और कोई महिला आ गई तो आपको उठना पड़ सकता है। ये बसें भुवनेश्वर से कटक व पुरी के रूटों पर चलाई जाएंगी।


कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है "मो" बस

आधुनिकतम इलेक्ट्रानिक उपकरणों से लैस मो बस सेवा योजना की इन बसों की लोकेशन भी मोबाइल पर पता की जा सकती है। इनमें जीपीआरएस भी लगा होगा जो जानकारी देता रहेगा कि बस कहां पर है। इसके अलावा सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे लगे होंगे। मोबाइल एप भी डिजाइन किया गया है।


खास बात यह है कि इन बसों में वाईफाई की भी सुविधा रहेगी। कैपिटल रीजन अरबन अथारिटी का कहना है कि प्रथम चरण में बसें नौ रूट कवर करेंगी। इस सेवा का मोबाइल एप भी होगा। टिकट बुकिंग से लेकर बस की लोकेशन तक मोबाइल पर ही पता चल जाएगी। डिजिटल स्क्रीन लोकेशन की सूचना दी जाती रहेगी। इसके लिए एक केबिन बाक्स होगा। इसकी कंट्रोल कमांड भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास रहेगी जिसे भुवनेश्वर आपरेशन सेंटर भी कहा जाता है।