27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया से जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां शुरू होंगी, श्रीमंदिर परिसर में ही होगा हर काम

Jagannath Rath Yatra 2020: कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि श्रीमंदिर के बाहर कोई भी परंपरा का निर्वहन नहीं किया जाएगा...

less than 1 minute read
Google source verification
Jagannath Rath Yatra 2020

अक्षय तृतीया से जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां शुरू होंगी, श्रीमंदिर परिसर में ही होगा हर काम

(भुवनेश्वर): पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां रविवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हो जाएगी। लॉकडाउन समाप्त होने तक सारी परंपराएं श्रीमंदिर परिसर के भीतर ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए संपन्न की जाएगी।


कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि श्रीमंदिर के बाहर कोई भी परंपरा का निर्वहन नहीं किया जाएगा। हालांकि 26 से प्रतीकात्मक रथ निर्माण का काम श्रीमंदिर परिसर में शुरू कर दिया जाएगा पर श्रीमंदिर प्रबंध समिति का कहना है कि तीन मई तक हालात देखने के बाद ही रथ निर्माण के काम में तेजी लाई जाएगी। यह भी बताया गया है कि चंदनयात्रा की भी रस्मअदायगी भी प्रतीकात्मक होगी। इसके स्थान के चयन के लिए पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और जिलाधिकारी बलवंत सिंह के यहां बैठकें हुईं। बैछक में यह हुआ कि लॉकडाउन रहने तक मंदिर परिसर में परंपराएं पूरी की जाएंगी।


महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा से संबंधित कोई भी परंपरा खंडित नहीं होने दी जाएगी। चंदनयात्रा में महाप्रभु को नौकाविहार कराया जाता है। 25 अप्रैल को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच रथयात्रा आयोजन को लेकर बातचीत के बाद श्रीमंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। बाद पुरी की गोवर्द्धनपीठ में शंकराचार्य की उपस्थिति में भी रथयात्रा की तैयारी को लेकर बैठक हुई।