30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TITLI IMPACT: तितली के कहर से उभर पाने में आ रही परेशानी, पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद

पटनायक ने तितली चक्रवाती के असर से हुए नुकसान का आकलन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र भेजा है...

less than 1 minute read
Google source verification
CM

CM

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): तितली चक्रवाती तूफान से ओडिशा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 4,784.37 करोड़ रुपए की मांग है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया कि तितली के प्रभाव के कारण 57,131 घर ध्वस्त हो गए हैं। इसके लिए 2.73 लाख हेक्टेयर फसल चौपट हो चुकी है।


पटनायक ने तितली चक्रवाती के असर से हुए नुकसान का आकलन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र भेजा है। पत्र में आपदा प्रबंधन की मद में धन स्वीकृति की मांग की गई है। पत्र में पटनायक ने यह भी कहा है कि एक हजार करोड़ रुपया तो तत्काल प्रभाव से भेजा जाए। चक्रवाती तूफान से तबाही का विवरण भी पटनायक ने अपने पत्र में किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 57,131 ध्वस्त हुए आवास के स्थान पर नए आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए।


प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र में बताया गया कि तितली प्रभावित 17 जिलों में बदतर स्थिति गजपति जिले की रही। कुल 57 लोगों की मौत होने की जानकारी केंद्र को पत्र के माध्यम से दी गई। दस लोगों का तो अब तक पता नहीं चला।