8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ओडिशा में बाढ़ से बुरा हाल, यह ट्रेनें हुईं रद्द, इन हेल्पलाइन नंबर्स से मिलेगी मदद

Odisha Flood: मानसून ( Monsoon ) भी ओडिशा ( Odisha ) के साथ दोहरा बर्ताव कर रहा है। तटीय इलाकों में बादल कहर बरसा रहें हैं, कईं ट्रेनें रद्य कर दी गई हैं यहां देखें ( IRCTC Trains Status )...

3 min read
Google source verification
Odisha Flood

ओडिशा में बाढ़ से बुरा हाल, यह ट्रेनें हुईं रद्द, इन हेल्पलाइन नंबर्स से मिलेगी मदद

(भुवनेश्वर,महेश शर्मा): ओडिशा के तटीय जिले बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं। रायगढ़ा, मलकानगिरि और कंधमाल में तीन दिनों की बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़कें बाढ़ के पानी से लबालब है। वंशधारा और कल्याणी नदी उफन रही है। सहायक नदियों में भी बाढ़ का तांडव जारी है।


इस रूट की सभी ट्रेनें बंद

बारिश ने जहां जनजीवन पर बुरा असर डाला है वहीं यातायात भी बुरी तरह से ठप हो गया है। रेलवे के संबलपुर डिवीजन की राउरकेला, रायगढ़ा से आंध्र की तरफ जाने वाली गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रायगढ़ा-संबलपुर-रायगढ़ा सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा नौ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। सात अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है। रेलवे के अनुसार दक्षिण क्षेत्र की रायगढ़ा-तीतलागढ़ ट्रेन सर्विस फिलहाल रोक दी गई है। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं।


बह गई पटरियां, बेपटरी हुए डब्बें

दक्षिण क्षेत्र की रायगढ़ा-तीतलागढ़ ट्रेन सर्विस क्षेत्र में पटरियों को बारिश ने धो डाला। ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई। रायगढ़ा में ही अंबोडाला स्टेशन के पास मालगाड़ी के 59 बैगन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई बैगन तो बेपटरी हो गए हैं। पानी का लेवल कम होने के बाद ही मरम्मत के बाद ट्रेन सेवा चालू हो सकेगी। ट्रेन सेवा प्रभावित होने की जानकारी ईस्टकोस्ट रेलवे ने दी।


परेशानी में डायल करें यह हेल्पलाइन नंबर ( Railway helpline number )

रेलवे ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम हेल्पलाइन सेंटर खोल दिए हैं। संबलपुर का नंबर-0437386759 तथा तीतलागढ़ा- 8455892831 व 9437386693 हैं। 58301/58302 संबलपुर-कोरापुट-संबलपुर, 58303/58304 संबलपुर-जूनागढ़ रोड-संबलपुर, 58227/58228 रायपुर-विशाखारपत्तनम-रायपुर, 18301/18302 रायगढ़ा-संबलपुर-रायगढ़ा


ओडिशा से कट गया मलकानगिरि

राउरकेला, रायगढ़ा जिलों में बाढ़ राहत कैंपों में परिवार शिफ्ट किए जाने लगे हैं। रायगढ़ा में ही 63 परिवार बुधवार को सुबह राहत कैंपों में ले जाए गए। मलकानगिरि जिला तो शेष ओडिशा से कट सा गया है। जिला प्रशासन के आदेश से ब्लाक डेवलेपमेंट आफिसर, तहसीलदार पुलिस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए कूच कर गए हैं। बाढ़ की विभीषका से लोगों को बचाना उनका पहला काम है।


नदियां उफान पर

रायगढ़ा के काशीपुर ब्लाक में दंगसील गांव का कन्या आश्रम तेज बारिश के कारण ढह गया। बारिश के कारण तीन दिन से लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। मलकानगिरि के पुल पुलियों से ऊपर पानी बह रहा है। कंधमाल से होकर गुजरने वाली नदियां नहरें उफन रही हैं। बालीगुड़ा, झरियापानी, बातागुडा के सभी रास्तों लबालब हैं। वाहनों की आवाजाही थम गई है। खडग नदी का तांडव कंधमाल में जारी है।

ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:एक ऐसा भयावह हादसा जिससे हटी देश की नजर, 14 दिन से टुंकड़ों में मिल रहे हैं दबे हुए शव