18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड न्यूजः हॉकी प्रेमियों के लिए वर्ल्ड कप के ऑनलाइन टिकट 20 नवंबर से

तीन दिन पूर्व टिकट बिक्री काउंटर पर टिकट न होने से गुस्साई भी़ड़ ने कलिंग स्टेडियम में टिकट बिक्री काउंटर पर भारी तोड़फोड़ की थी...

less than 1 minute read
Google source verification
stadium

stadium

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): पुरुष हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के लिए टिकट की मारामारी खत्म हो गई है। हॉकी प्रेमियों को अब टिकट के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा। उनके लिए गुड न्यूज यह है कि भारतीय हॉकी ने 20 नवंबर को 12बजे दोपहर से ऑन लाइन टिकट बिक्री की व्यवस्था की है। अब हॉकी प्रेमी ग्रांड उद्घाटन मैच देख सकेंगे। तीन दिन पूर्व टिकट बिक्री काउंटर पर टिकट न होने से गुस्साई भी़ड़ ने कलिंग स्टेडियम में टिकट बिक्री काउंटर पर भारी तोड़फोड़ की थी।


हॉकी विश्वकप का आयोजक ओडिशा है। इस राज्य को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है। यहां से कई विश्वस्तरीय के हॉकी खिलाड़ी निकले हैं। दिलीप तिर्की तो भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। वर्तमान भारतीय टीम में ओडिशा से दो खिलाड़ियों को स्थान मिला है। ये खिलाड़ी हैं वीरेंद्र लाकरा और अमित रोहिदास।


उद्घाटन समारोह का काउंट डाउन शुरू हो गया है। उद्घाटन 27 नवंबर को कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर और 28 नवंबर को बाराबटी स्टेडियम कटक में होगा। भुवनेश्वर में शाहरुख खान होंगे, कटक में बाहुबली के हीरो प्रभाष और संगीतकार एआर रहमान होगें। बाहर दर्शको के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई जाएंगी। भारतीय हॉकी फेडरेशन के पदाधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। ओडिशा में हॉकी का क्रेज देखते हुए एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई है। ये स्क्रीनें स्टेडियम के बाहर लगी होंगी जहां स्टेडियम में प्रवेश न पाने वाले दर्शक आनंद उठा सकेंगे।


इस लिंक पर जाकर ले सकते है टिकट

भारतीय हॉकी के पदाधिकारी का कहना है कि ऑन लाइन टिकट इस लिंक http://ticketgenie.in/event/hwc-opening-ceremon से उपलब्ध होगा। विश्व से कुल 16 टीमें भाग लेंगी। संगीतकार एआर रहमान उद्घाटन दिवस 27 और वर्ल्ड कप सेलीब्रेशन दोनों ही दिन अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे।