
odisha cm
(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ओडिशा सरकार ने 12 हजार 768 करोड़ का पूरक बजट स्वीकृत किया गया है। चार सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में वित्तमंत्री शशिभूषण बेहरा इसे सदन में पेश करेंगे। यह बैठक सचिवालय में हुई।
केंद्रीय योजनाओं व राज्य सरकार की योजनाओं के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा। पूरक बजट में नयी योजनाओं में बीजू स्वास्थ कल्याण योजना व ओडिशा खाद्य सुरक्षा योजना के लिए भी धन का आवंटन किया जाएगा। ये दोनों योजनाएं चुनाव के दौरान बीजद सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। चुनावी आचार संहिता लागू होने के अंदेशे के चलते समय से काफी पहले पूरक बजट बहस के लिए सदन में रखा जाएगा।
मालूम हो कि इसी साल मार्च में 2018-19 के लिए 1,20,028 करोड़ का बजट पारित किया गया था। कृषि बजट 16,765 करोड़ का था। बीते वित्तीय साल 2017-18 के बजट से इस वित्तीय साल का बजट 12.3 प्रतिशत ज्यादा था। इसमें 62 हजार करोड़ व्यय का बजट था। उल्लेखनीय है कि यह चुनाव से पहले का यह अंतिम बजट होगा। अमूमन पूरक बजट दिसंबर माह में पेश किया जाता है पर अबकी समय से पहले चुनाव की आशंका में यह सितंबर मे ही सदन पटल पर रखा जाएगा।
वित्तमंत्री शशिभूषण बेहरा ने कहा कि पूरक बजट में कई योजना में धन का प्रावधान करने के साथ ही व्यय की मद में भी बजट आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरक बजट में बीजू स्वास्थ कल्याम योजना और ओडिशा खाद्य सुरक्षा योजना की मद में धन का आवंटन प्राथमिकता है। बाकी खर्चों का भी प्रावधान किया जाएगा। पूरक बजट तैयार करने में सभी बिंदुओं को बारीकी से देखा गया।
Published on:
24 Aug 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
