
screenshot
(भुवनेश्वर/बारीपदा): न्याय का पक्ष न लेने पर बारीपादा में एक महिला ब्लॉक प्रमुख को गांव वालों ने न केवल बेइज्जत किया बल्कि मारपीट करते हुए उसे कुर्सी से गिरा दिया। विवाद नाबालिग से प्रेम प्रसंग का था। ब्लॉक प्रमुख ने पीड़ित पक्ष को पूरा समर्थन देने के बजाय दोनों पक्ष की बात करते हुए पीड़ित परिवार को नसीहत देना शुरू किया। तभी गुस्साए गांव वालों ने ब्लॉक प्रमुख से धक्कामुक्की की जिससे वह कुर्सी से गिर पड़ीं। कुछ ने जूते की माला पहनाने का प्रयास किया था पर सफल नहीं हुए।
इस वजह से गुस्साएं ग्रामीण
मयूरभंज जिले के बारीपादा ब्लॉक की प्रमुख पार्वती हेंब्रम नुआदिही गांव में एक विवाद सुलटाने की नीयत से गई थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई थी। इस पूरी घटना को रिकार्ड करके वायरल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पार्वती उस युवक को समर्थन दे रही थी जिसका नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिग का मार्च के माह में अपहरण कर लिया गया था बाद में छोड़ दिया गया था। उसकी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नाबालिग की मां का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख पार्वती बराबर दबाव बना रही थी कि अपहरण करने वाले युवक से बेटी की शादी कर दो। पार्वती 26 जुलाई को गांव गई थी जहां पर उनका विवाद हुआ। बताते हैं कि गांव वालों ने जूते की माला पहना दी। हालांकि पार्वती इस बात निराधार को बताती है। ब्लॉक प्रमुख पार्वती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
गुरूप्रिया पुल के विरोध में उतरे माओवादी
इधर मलकानगिरि में माओवादी क्षेत्रोें को ओडिशा से मुख्यधारा क्षेत्र से जोडने वाले गुरूप्रिया पुल का निर्माण पुरा होने के बाद से माओवादियों द्धारा इसका विरोध किया जा रहा है। माओवादियों के दखल देने की वजह से पहले ही पुल विलंब से तैयार हो पाया है और जब इसका काम पूरा हो गया है तो माओवादियों की ओर से विरोध जारी है। रविवार को 600 माओवादियों ने मिलकर पुल के विरोध में सभा की और जुलूस निकाला।
Published on:
29 Jul 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
