16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में धंधा हुआ चौपट तो व्यापारी बना लुटेरा, जिन बैंकों से लिया लोन उन्हें ही लूटा, उसके बाद…

लॉकडाउन में धंधा चौपट होने के बाद एक व्यापारी ने एक नहीं बल्कि दो—दो लूट ली (Young Businessman Looted Two Banks By Help Of Youtube In Bhubaneswar) (Odisha News) (Bhubneshwar News) (Bank Robbery)...  

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन में धंधा हुआ चौपट तो व्यापारी बना लुटेरा, जिन बैंकों से लिया लोन उन्हें ही लूटा, उसके बाद...

लॉकडाउन में धंधा हुआ चौपट तो व्यापारी बना लुटेरा, जिन बैंकों से लिया लोन उन्हें ही लूटा, उसके बाद...

भुवनेश्वर: ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लॉकडाउन में धंधा चौपट होने के बाद एक व्यापारी ने एक नहीं बल्कि दो—दो लूट ली। खास बात यह है कि इन बैंकों से ही आरोपी कारोबारी ने लोन लिया था जिसे बाद में लूट की रकम से ही चुका दिया।

यह भी पढ़ें: Pakistan को इस्लाम पर बहस पसंद नहीं, मुस्लिम प्रोफेसर ने दूसरे सहयोगी को मारी गोली


यह घटना ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक सौम्यरंजन जेना की भुवनेश्वर शहर के बाहरी इलाके में साड़ी व कपड़ों से बने सामान की दुकान थी। सब कुछ सही सही चल रहा था। व्यापारी की मासिक आमदनी 9 लाख के करीब बताई जा रही है। कोरोबार को और बढ़ाने के लिए उसने 19 लाख का लोन भी लिया था। लेकिन चलते हुए कारोबार पर लॉकडाउन का ग्रहण लग गया।


व्यापार में नुकसान उठाकर बैठे व्यापारी ने बैंक लूटने की योजना बना डाली। उसने सोशल मीडिया के जरिए बैंक लूटने की तरकीब सीखी। 7 सितंबर को उसने टॉयगन से इंडियन ओवरसीज बैंक को लूटा। आरोपी यहीं नहीं रूका। उसने इसके बाद असली पिस्टल खरीद ली। 28 सितंबर को बैंक आफ इंडिया में लूट को अंजाम दिया। बेखौफ आरोपी ने लूट की रकम से ही लोन का एक हिस्सा चुका भी दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 10 लाख नकद और टॉयगन भी बरामद की है।

ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...