5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: बीजापुर में 23 लाख के 13 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM साय ने कही ये बात

13 Naxalites surrendered in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 22 लाख रुपए के इनामी 10 माओवादियों समेत 13 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
काल्पनिक तस्वीर (Photo AI)

काल्पनिक तस्वीर (Photo AI)

CG Naxal News: बस्तर में शुक्रवार को 13 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज 13 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों के ‘कंपनी नंबर दो' की पार्टी सदस्य देवे मुचाकी ऊर्फ प्रमिला (21) के सिर पर आठ लाख रुपए, एरिया कमेटी सदस्य कोसा ओयाम ऊर्फ राजेन्द्र (29) के सिर पर पांच लाख रुपए, कोसी पोड़ियाम (27) के सिर पर दो लाख रुपए तथा सम्मी सेमला (23), छोटू परसीक (25), मोती ताती (24), सुनीता हेमला (23), मंजुला कुंजाम (27), सायबो पोड़ियम (18) और हुंगी उण्डम ऊर्फ राधा (21) के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 23 लाख का इनाम था। नक्सलियों के सरेंडर पर सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, ‘यह आत्मसमर्पण हमारी ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति - 2025’ और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

यह भी पढ़े: मानसून में भी जारी रहेगा नक्सल विरोधी अभियान, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कही ये बात

CM साय ने किया ट्वीट

शासन की योजनाओं का भी मिल रहा फायदा

सरकार की नई सरेंडर पॉलिसी के चलते भी बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डाल रहे हैं। शासन की ओर से हथियार डालने वाले माओवादियोंं को स्किल डेवलपमेंट का कोर्स भी कराया जा रहा है। पुनर्वास योजना के तहत माओवादियों को नकद राशि भी दी जा रही है।