बीजापुर

Bijapur Naxal Encounter: जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 2 नक्सली ढेर, जारी है मुठभेड़, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तुमरेल इलाके में हुई...

2 min read
May 22, 2025
बीजापुर में मुठभेड़ ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तुमरेल इलाके में हुई, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई अन्य के भी मारे जाने की संभावना जताई गई है। एसपी ने कहा है कि, जवानों से सम्पर्क होने के बाद दी जाएगी विस्तृत जानकारी।

खबरों के मुताबिक, डीआरजी जवानों ने बीजापुर में तुमरेल इलाके में नक्सलियों को घेरा रखा है। सुबह से चल रहे बीजापुर में मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें एक मृतक की शव भी बरामद कर लिया गया है। वहीं एक हथियार भी बरामद किया। मौके पर अभी भी फोर्स तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल इलाके को पूरी तरह घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है।

Bijapur Naxal Encounter: दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग

सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर निकली थी, तभी जंगल में छिपे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक माओवादी मारा गया। उधर दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग जारी है। माना जा रहा है कि इसमें और भी माओवादियों के शव बरामद हो सकते हैं।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

इस मुठभेड़ को लेकर आला अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। जल्द ही अधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है।

27 नक्सली ढेर

बता दें कि प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी हैं। बीते दिन राज्य के नारायणपुर- बीजापुर- दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) समेत 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किये हैं।

Published on:
22 May 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर