30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijapur IED Blast: प्रेशर IED की चपेट में आने से 2 जवान घायल, धमाके से सड़क पर 7 फिट हुआ गड्ढा, सर्च ऑपरेशन जारी

IED Blast: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इस घटना में कुटरू थाना के 2 जवान घायल हो गए। साथ ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

2 min read
Google source verification
IED की चपेट में आकर महिला आरक्षक घायल (photo-patrika)

IED की चपेट में आकर महिला आरक्षक घायल (photo-patrika)

Bijapur IED Blast: इस साल 2025 में नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर लगातार माओवादी घटनाओं से सुर्खियों में रह रहा है। आए दिन नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के ताक पर बैठे रहते है। इस कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जहां रविवार को जांगला के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस धमाके में दो जवान बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह धमाका शाम पांच बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक, प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान रामसाय मज्जि व गजेंद्र साह जख्मी हो गए। एडिशनल एसपी चन्द्रकान्ता गवर्णा ने बताया कि रविवार की सुबह कुटरू थाना से डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर की ओर निकली हुई थी। शाम को डयूटी से लौटते वक्त नक्सलियों द्वारा लगाए हुए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए। घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति अभी सामान्य बताई है।

यह भी पढ़े: Narayanpur News: बड़ी नक्सली साजिश नाकाम! सुरक्षाबलों ने बरामद की 4 IED, हुआ धमाका

सड़क 7 फिट हुआ गड्ढा

बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट से सड़क पर करीब 7 फिट गड्ढा हो गया। साथ ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर

बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन चलाया था। बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ होती रही, जो शाम 4 बजे तक चली। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान जवानों ने 5 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए जिनके पास से हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान करने का काम सेना के जवानों द्वारा किया जा रहा है।

बीजापुर के कुटरू में 8 जवान हुए थे शहीद

बीते दिनों यानी 6 जनवरी को बीजापुर के कुटरू में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए थे। इस इलाके में नक्सलियों ने उस वक्त आईईडी ब्लास्ट किया था, जब जवान अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। बस्तर पुलिस ने दावा किया था कि इस ब्लास्ट में नक्सलियों ने 70 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया। अब 12 जनवरी को नक्सलियों ने जांगला में आईईडी ब्लास्ट किया है।

Story Loader