
Bijapur Naxal Arrested: बीजापुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, बासागुड़ा थाना के सारकेगुड़ा और राजपेंटा जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।
सड़क सुरक्षा और रोड ओपनिंग कार्य में लगे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर इन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम नागेश बोड़डुगुल्ला, मासा हेमला, सन्नू ओयाम और लेमाम छोटू बताये। इन नक्सलियों के पास से एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाइयां और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। जब उनसे विस्फोटक सामग्री के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
Bijapur Naxal Arrested: डीआरजी और नैमेड थाना की संयुक्त कार्यवाही में मुसालूर के जंगल से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सलियों में मोसला आरपीसी जनताना सरकार के सदस्य शंकर पुनेम, बदरू अवलम उर्फ बोड्डा, दुरधा आरपीसी मिलिशिया के कमांडर सन्नू पोयाम उर्फ संदीप, और दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया के सदस्य कमलू हेमला शामिल हैं। इनके पास से भी विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। सभी पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई।
Published on:
21 Dec 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
