7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijapur Naxal Arrested: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री समेत 8 नक्सली गिरफ्तार

Bijapur Naxal Arrested: बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है। बीजापुर में संयुक्त बल को नक्सल मामले में एक बार फिर सफलता मिली है। फोर्स की टीम ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijapur Naxal Arrested

Bijapur Naxal Arrested: बीजापुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, बासागुड़ा थाना के सारकेगुड़ा और राजपेंटा जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।

Bijapur Naxal Arrested: सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

सड़क सुरक्षा और रोड ओपनिंग कार्य में लगे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर इन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम नागेश बोड़डुगुल्ला, मासा हेमला, सन्नू ओयाम और लेमाम छोटू बताये। इन नक्सलियों के पास से एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाइयां और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। जब उनसे विस्फोटक सामग्री के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़ें: Sukma Naxal News: सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 107 नक्सलियों के मौत का बदला लेने बनाया था ये प्लान

मुसालूर से 4 गिरफ्तार

Bijapur Naxal Arrested: डीआरजी और नैमेड थाना की संयुक्त कार्यवाही में मुसालूर के जंगल से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सलियों में मोसला आरपीसी जनताना सरकार के सदस्य शंकर पुनेम, बदरू अवलम उर्फ बोड्डा, दुरधा आरपीसी मिलिशिया के कमांडर सन्नू पोयाम उर्फ संदीप, और दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया के सदस्य कमलू हेमला शामिल हैं। इनके पास से भी विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। सभी पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई।