
Bijapur Naxal Attack : IED ब्लास्ट से घायल जवानों की हालत गंभीर,एयरलिफ्ट कर भेजा रायपुर
Bijapur Naxal Attack : नक्सल अभियान में जुटे सुरक्षाबलों के एरिया डॉमिनेशन के दौरान सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। (Bijapur Naxal Update) घायल जवानों का पहले बीजापुर में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद इन्हें बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया।
हालत की गंभीरता को देखते हुए कर सकते है दिल्ली शिफ्ट
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार कैम्प से सीआरपीएफ की टीम हिरोली की ओर निकली थी। (Naxa Attack) करीब साढ़े दस बजे टेकामेटा पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से 85वीं वाहिनी के आरक्षक अमित कीर्तनिया, सीआरपीएफ आरक्षक रिपेन कुमार साहू , 222वीं वाहिनी बीडीएस के आरक्षक विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। (IED blast in Bijapur) सूत्रों से पता चला है कि 85वीं वाहिनी के आरक्षक अमित कीर्तनिया की हालत की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है।
Published on:
06 Jun 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
