
Bijapur Naxal Attack : घात लगाए बैठे नक्सलियों ने किया हमला,जवानों को भारी पड़ता देख उल्टे पांव भागे
CG Bijapur Naxal Attack : जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में एरिया डॉमिनेशन कर लौटते सुरक्षा बलों पर शुक्रवार की शाम नक्सलियों ने बीजीएल सहित स्वचलित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। (bijapur news) गंगालूर थाना क्षेत्र के कैम्प हिरोली से सीआरपीएफ 85 बटालियन एवं कोबरा 202 की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर डुमरीपालनार की ओर निकली थी। (cg naxal attack) शुक्रवार को एरिया डॉमिनेशन से वापस लौट रही सुरक्षा पार्टी पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन, पश्चिम बस्तर डिवीजन कंपनी नम्बर 02 के सशस्त्र नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की गई।
सुरक्षा बलों के द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में माओवादी भाग खड़े हुए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
- अंजनेय वार्ष्णेय, एसपी
Published on:
24 Jun 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
