Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो परिवार विधुत विभाग की अनसुनी के कारण रोजाना जान हथेली पर रखकर अपने ही घर के आंगन में घूमने और घरेलू काम काज करने को मजबूर हैं। क्योंकि इन दो घरों के आंगन से होकर हाई टेंशन बिजली का तार गुजरता है और वह इस समय बिल्कुल बच्चों और लोगों की पहुंच में है। इसके चलते कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के मिरतूर थाने का है।
लोगों ने बताया कि, कई बार इस मामले में विद्युत विभाग को सूचना भी दी गई और शिकायत भी दर्ज कराई गई। बावजूद आज तक विभाग इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय लापरवाह बना हुआ है।