Bijapur News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा पड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है और छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है।
विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है और जो नेता इसका विरोध कर रहे हैं, उनके खिलाफ गलत आरोप लगाकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।