8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijapur News: बीजापुर में पुलिस बल की फिर बड़ी कार्रवाई, इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 गिरफ्तार

Bijapur News: बस्तर में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बीजापुर जिले में संयुक्त सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijapur News

Bijapur News: बीजापुर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दस हजार रुपए के ईनामी सीएनएम कमांडर भी शामिल है। यह गिरफ्तारियां मिरतुर और नेलसनार थाना क्षेत्र में की गई हैं।

Bijapur News: 5 किलो का टिफिन बम बरामद

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मिरतुर थाना और छसबल 15 ई कंपनी चेरली की संयुक्त टीम पिनकोंडा एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। अभियान की समाप्ति के बाद जब पुलिस पार्टी वापसी कर रही थी।

पाटलीगुडा पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में जन मिलिशिया सदस्य सुरेश कारम और राजेश माड़वी शामिल हैं। इनके पास से 5 किलो का टिफिन बम और कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

नगर सैनिक के हत्या में था शामिल

Bijapur News: वहीं, नेलसनार थाना की टीम ने बोदली मरी नदी के किनारे से जनताना सरकार सदस्य और सीएनएम कमांडर दशरथ हेमला को गिरफ्तार किया। दशरथ हेमला पर 17 अप्रैल 2019 को नगर सैनिक राजूराम गोंदे की हत्या में शामिल होने का आरोप था।

इसके लिए बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने दशरथ के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ मिरतुर और नेलसनार थाने में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।