10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा चुनाव का करें बहिष्कार

CG Election 2023 : भाकपा माओवादी की दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी की सचिव गंगा के नाम पर जारी एक पर्चा में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा चुनाव का करें बहिष्कार

CG Election 2023 : नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा चुनाव का करें बहिष्कार

बीजापुर।CG Election 2023 : भाकपा माओवादी की दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी की सचिव गंगा के नाम पर जारी एक पर्चा में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात कही है। इस पर्चा में कांग्रेस के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व प्रत्याशी सोयम मुक्का पर भी चेतावनी देते उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें सोयम मुक्का को सलवा जुडुम आंदोलन से जुड़ा होना व कवासी को मंत्री पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस की योजनाओं को झूठा बताया है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मांग बढ़ी, प्रत्याशियों से पहुंचने के पहले कलाकार रंग जमा रहे

दिव्यांग फुलकुंवर ने विस चुनाव के लिए किया मतदान, दल पहुंचा घर

कोण्डागांव . भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां हर व्यस्क को अपने मत से सरकार बनाने का अधिकार प्राप्त है। इस अधिकार के उपयोग के लिए युवा लालायित रहते हैं। ऐसे ही अपने मतों के अधिकार के उपयोग के लिए लालायित सिदावंड की फुलकुंवर नेताम को 35 वर्ष की उम्र में पहली बार वोट देने का अवसर मिला।


दरअसल फुलकुंवर नेताम बचपन से ही अज्ञात बीमारी के कारण चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गई थी। चुनावों के दौरान लगने वाली लंबी लाईनों से बचाने के लिए परिजन भी फुलकुंवर भी मतदान केन्द्र ले जाने में परहेज करते थे। फुलकुंवर के वोट देने की इच्छा इस विधानसभा चुनाव 2023 में जाकर पूरी हुई, जब भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए घर में ही मतदान करवाने की व्यवस्था की। इसके लिए घर में ही मत देने के इच्छुक मतदाताओं से आवेदन लिए गए थे। जिले के सिदावंड गांव में मतदान दल के शुक्रवार को पहुंचने की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। मतदान दल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दल पहुंचा और घर में ही मतदान की सुविधा प्रदान की।