9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सचिव व तकनीकी सहायक के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज करवाने देर रात थाना में डटे सहकर्मी

CG News: इधर इस मारपीट की खबर आग की तरह फैल गई। मामला एसडीओपी से जुड़ा होने की वजह से थाना में रिपोर्ट दर्ज करने लेटलतीफी होने लगी। इसे नाराज लोगों ने थाना परिसर के सामने ही डट गए।

less than 1 minute read
Google source verification
सचिव व तकनीकी सहायक के साथ मारपीट (Photo source- Patrika)

सचिव व तकनीकी सहायक के साथ मारपीट (Photo source- Patrika)

CG News: कुटरु में एसडीओपी पुलिस बृजकिशोर यादव ने शुक्रवार को उसकापटनम के सचिव बाबू राम पुलसे व उनके तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम के साथ बेदम मारपीट की। मारपीट की वजह बेहद साधारण बताई जा रही है। बाबू राम व संतोष ने बताया कि वे दोनों पीएम आवास निर्माण का जायजा लेकर लौट रहे थे।

CG News: बंदूक से गोली मारने की दी धमकी

वापसी के दौरान नैमेड़ मार्ग पर एसडीओपी बृजकिशोर यादव खड़े हुए थे। उन्होंने दोनों को रोका व कहा कि अपना परिचय दो। हम दोनों ने अपना परिचय दिया तो वे नाराज हो गए। इसके बाद वहीं हमारे साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दिया। वे लकड़ी व बंदूक से गोली मारने की धमकी देते हुए लगातार पिटाई करते रहे। काफी देर पीटने के बाद उन्होंने हमें जाने दिया।

यह भी पढ़ें: CG News: पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानें मामला…

एसडीओपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने की मांग

इधर इस मारपीट की खबर आग की तरह फैल गई। इस बात को लेकर सचिव संघ सहित भाजपा नेता आक्रोशित हो उठे। सभी देर शाम को भैरमगढ़ थाना पहुंचे व एफआईआर दर्ज करवाने की मांग करने लगे। मामला एसडीओपी से जुड़ा होने की वजह से थाना में रिपोर्ट दर्ज करने लेटलतीफी होने लगी। इसे नाराज लोगों ने थाना परिसर के सामने ही डट गए। देर रात तक सभी लोग एसडीओपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने की मांग करते रहे।

साइड देने की बात

CG News: इधर बताया जा रहा है कि नैमेड़ मार्ग पर दोनों पक्षों के बीच वाहन को साइड देने की बात पर विवाद हुआ। एसडीओपी अपने साथ दो अन्य के साथ थे। वे तैश में आ गए व मारपीट शुरू कर दी।