27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर

CG News: बदलेगी तस्वीर! 50 साल बाद नक्सलगढ़ में शुरू हुई बस सेवा, देखें VIDEO

Bijapur News: जहां कभी बड़ी मुश्किल से दुपहिया वाहन नजर आते थे वहां लगभग 50 सालों बाद यात्री बस सेवा शुरू कर दी गई है।

Google source verification

CG News: बीजापुर जिला अब नक्सली आतंक से आजादी की ओर अग्रसर हो रहा है। जहां कभी बमुश्किल दुपहिया वाहन नजर आते थे अब उसे इलाके में 50 साल के बाद यात्री बस की सेवा शुरू कर दी गई है। बता दें कि जवानों की मेहनत और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते से जिले में तेजी से विकास हो रहा है।

यात्री कर रहे सफर

बता दें कि पामेड़ इलाके के लिए सबसे बड़ी सौगात यात्री बस सेवा है। अब ग्रामीणों को तेलंगाना से होते हुए अपने गांव जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। अब वे बीजापुर से सीधे पामेड़ पहुंच रहे हैं। सुबह पामेड़ के लिए जाने वाली बस आवापल्ली, बासागुड़ा, तररेम, चिन्नागेल्लूर, गुंडेम कोंडापल्ली जीडपल्ली करवगट्टा और धर्माराम होते हुए पामेड़ पहुंचती है। इस बस में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करने लगे हैं।