
कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन (Photo source- Patrika)
CG News: अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश भी कर्मचारियों का हौसला नहीं तोड़ सकी। कर्मचारी टेंट में डटे रहे और सरकार के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
धरने के बाद कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलेभर से आए सफाई कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की कि उन्हें पूर्णकालिक कर्मचारी का दर्जा मिले और वेतन में शीघ्र बढ़ोतरी की जाए। धरना स्थल पर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ एक शुरुआत है। यदि सरकार जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक घोषित कर कलेक्टर दर से वेतन दिया जाए।
युक्तियुक्तकरण के कारण बंद हो रहीं शालाओं में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अन्य सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाए।
मोदी गारंटी योजना के तहत 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा को तत्काल लागू किया जाए।
CG News: प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष मांझीराम कुड़ियाम, उपाध्यक्ष दुर्गम श्रीराम, सचिव दिलेश्वर ठाकुर, संरक्षक नारायण अंगमपल्ली समेत मालती एंड्रीक, उमेश ओयम, किशोर कोरसा, शर्मिला मेड, हेमंता हेमला, विजय लेकाम सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
Updated on:
01 Jul 2025 02:01 pm
Published on:
01 Jul 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
