11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दशकों से आदिवासियों को किया जा रहा बेदखल, विधायक ने जताई नाराजगी, दी आंदोलन की चेतावनी…

CG News: अधिकारी कर्मचारी अब आदिवासियों के जीने के अधिकारों को भी छीनने में लगी हुई है। बेदखल करने की कार्रवाई पर विधायक ने नाराजगी जताई।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी गुरुवार को भोपालपटनम क्षेत्र के ग्राम तारूड़ गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी को बताया कि वे पिछले दो से तीन दशकों से भी अधिक समय से ग्राम तारूड़ में घर बाड़ी बनाकर रह रहें हैं और तारूड़ गांव में ही खेती किसानी कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

CG News: वन विभाग अधिकारी और कर्मचारियों की यह कार्य समझ से परे

लेकिन पिछले कुछ दिनों से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव आकर हमारे जमीन और घर बाड़ी से जबरन बेदखल करने में लगे हुए हैं। जिससे हम मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं कृषि सीजन के समय आखिर दशकों बाद वन विभाग अधिकारी और कर्मचारियों की यह कार्य समझ से परे है।

ग्रामीणों से मुलाकात के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और बीजापुर की वन विभाग और उसके अधिकारी कर्मचारी अब आदिवासियों के जीने के अधिकारों को भी छीनने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

आदिवासी किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

CG News: दशकों से काबिज कृषि भूमियों से आदिवासी किसानों को अचानक बेदखल किए जाने की कार्यवाही बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। सरकार बेदखली की कार्यवाही को गंभीरता से लें अन्यथा आदिवासी किसानों के साथ मिलकर वन विभाग की बेवजह और मनमानी कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, कामेश्वर गौतम, वासन रामा राव, अलवा मदनैया, काका भास्कर, बुधराम मिच्छा, मट्टी बुधराम, अफजल खान, अशोक मेड़, पी. नागेश, अशोक करतम, श्रीनिवास पिरला, मिच्छा किस्तैया, पिरला सत्यम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।