7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सलियों का आतंक! जनअदालत लगाकर की ग्रामीण की हत्या, कहा- पुलिस के साथ मिलकर देता था हमारी सूचना

CG Naxal Attack: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया, फिर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने ही मार डाला।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया, फिर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने ही मार डाला। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Naxalist: पुलिस की मुखबिरी का लगाया आरोप

CG Naxal News: जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने माटवाड़ा गांव निवासी माड़वी दुलारू का शनिवार को अपहरण कर लिया था। जिसके बाद सोमवार को नक्सलियों ने पोटेनार गांव में जनअदालत लगाई थी। उसे जनअदालत के कटघरे में खड़ा किया था। इस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया। नक्सलियों ने गांव वालों के सामने कहा कि, ये पुलिस के साथ मिलकर हमारी सूचना देता है। इसलिए इसे मौत की सजा दी जा रही है। जिसके बाद धारदार हथियार से उसे मार डाला।

इस मामले की जानकारी मंगलवार को सुबह पुलिस को मिली है। एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।