29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा कर्मियों के हड़ताल पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, 211 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, एस्मा के बाद भी नहीं लौटे काम पर

Bijapur News : जिले के स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली संविदा कर्मियों के काम पर नही लौटने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई जिले के कलेक्टर ने की है।

2 min read
Google source verification
संविदा कर्मियों के हड़ताल पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, 211 कर्मचारियों को किया ससपेंड, एस्मा के बाद भी नहीं लौटे काम पर

संविदा कर्मियों के हड़ताल पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, 211 कर्मचारियों को किया ससपेंड, एस्मा के बाद भी नहीं लौटे काम पर

Bijapur News : जिले के स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली संविदा कर्मियों के काम पर नही लौटने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई जिले के कलेक्टर ने की है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के आयुष और प्रशांत का IPL से आया बुलावा, मुंबई इंडियंस में हुआ सिलेक्शन

सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंर्तगत बीजापुर जिले में कार्यरत 211 संविदा कर्मियों को जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने एक आदेश जारी कर बर्खास्त कर दिया है तथा नई भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 3 जुलाई से से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।

यह भी पढ़े : 10 रुपए का लालच देकर मासूम के साथ की घिनौनी हरकत, मां ने देखा तो कर दिया ऐसा कांड, गिरफ्तार

जिसके बाद राज्य शासन के आदेश पर 11 जुलाई को सभी जिलों में एस्मा लागू किये जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। छ0ग0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र 25 जुलाई के द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला बीजापुर अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत हड़ताल में गए सभी अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपने कार्य पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला बीजापुर छ0ग0 के द्वारा एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर द्वारा हड़ताल में गये अधिकारी, कर्मचारियों को तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, परन्तु उपस्थिति नहीं दी गई।

यह भी पढ़े : शादी के कुछ महीनों बाद नवविवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस कर रही जांच

इन पर कार्रवाई

इस कार्रवाई में एएनएम, बीपीएम, स्टॉफ नर्स, ड्राइवर, कुक, लैब टेक्नीशियन , रीजनल मेडिकल एसिस्टेंड, क्लीनर आदि कुल 211 पदों के कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।