
Dantewada-Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में तीन जवान घायल होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक तीनों घायलों को रायपुर रेफर किए जाने की तैयारियां की जा रही है। वहीं अब तक नक्सलियों की कोई खबर नहीं मिली है।
दरअसल, दंतेवाड़ा और बीजापुर इन दो जिलों की सरहद पर नक्सलियों की मौजूदगी थी। जानकारी के मुताबिक इसी सूचना के बाद से इन दो जिलों के बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम सर्चिंग करने गई। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं बीजापुर पुलिस जब मौके पर पहुंची।
Dantewada-Bijapur IED Blast: बता दें कि नए साल में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से लगातार मुठभेड़ की खबर आ रही है। साय सरकार प्रदेश से लाल आतंक को खत्म करने की पूरी योजना बना चुकी है। जिसका असर अब दिख भी रहा है। माओवादियों के मारे जाने से अन्य नक्सली बौखलाए हुए हैं।
Updated on:
04 Feb 2025 03:18 pm
Published on:
04 Feb 2025 03:17 pm

बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
