28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर

Karregutta Naxal Encounter: कर्रेगुट्टा में मारे गए 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का Live video, देखें

Karregutta Naxal Encounter: कर्रेगुट्टा पहाड़ पर नक्सलियों के सबसे सेफ बेस को जवानों ने ध्वस्त कर दिया। वहीं हाल ही में 21 दिनों तक बड़ा फॉरेस्ट ऑपरेशन चलने के बाद जवानों की तरफ से कर्रेगुट्टा में 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो जारी किया गया है।

Google source verification

Karregutta Naxal Encounter: कर्रेगुट्टा पहाड़ पर 21 दिनों तक चला फोर्स का ब्लैक फॉरेस्ट ऑपरेशन पूरी तैयारी के साथ लांच किया गया। जवानों को पता था कि वह नक्सलियों के सबसे सेफ बेस की ओर बढ़ रहे हैं। इसी आधार पर सारी तैयारियां की गई थीं। जवानों को आईईडी के खतरे से बचने के लिए एडवांस डिटेक्टर दिए गए थे। पहाड़ से जुड़े हर खतरे और चुनौती की पहले डिटेलिंग की गई। इसके बाद उसे जवानों से साझा किया गया।

Karregutta Naxal Encounter: बताया गया कि पहाड़ पर नक्सलियों का इतना नुकसान हुआ है कि वहां पर मिले राशन और दवाइयों को नीचे लाना संभव नहीं था। पहाड़ पर ही सभी सामानों की वीडियोग्राफी कर उन्हें जला दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ जब जवानों को नक्सलियों का सामान जलाना पड़ा।