
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज
National Deworming Day 2023: बीजापुर। बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना आदि से बचाने के लिए 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अभियान का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिले के 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 95 हजार बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि बच्चों में होने वाले कृमि के दुष्प्रभाव से खून की कमी, कुपोषण और शारीरिक और मानसिक विकास पर खास असर पड़ता है। इसके रोकथाम के लिए एल्बेन्डाजॉल की गोलियां बच्चों को दी जाती है।
National Deworming Day 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से जिले के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, आईटीआई पालिटेक्निक और कालेज में बांटे जाएंगे।
Published on:
10 Aug 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
