24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Deworming Day 2023: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, बच्चों को खिलाई जाएगी दवा…जानें इसका महत्व

National Deworming Day 2023: बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना आदि से बचाने के लिए 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अभियान का आयोजन किया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
National Deworming Day 2023

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज

National Deworming Day 2023: बीजापुर। बच्चों को कृमि के दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना आदि से बचाने के लिए 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अभियान का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिले के 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 95 हजार बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने कई बार किया दुष्कर्म, दी यातनाएं, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि बच्चों में होने वाले कृमि के दुष्प्रभाव से खून की कमी, कुपोषण और शारीरिक और मानसिक विकास पर खास असर पड़ता है। इसके रोकथाम के लिए एल्बेन्डाजॉल की गोलियां बच्चों को दी जाती है।

National Deworming Day 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से जिले के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, आईटीआई पालिटेक्निक और कालेज में बांटे जाएंगे।

यह भी पढ़े: विदेशियों को भाया रायपुर, अब ले रहे छत्तीसगढ़ की नागरिकता.... 530 पाकिस्तानी हो गए है स्थानीय नागरिक