Bijapur Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से एक और नक्सली घटना की खबर है।
Bijapur Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से एक और नक्सली घटना की खबर है। यहां के गंगाजूर इलाके के टेकामटा पहाडिय़ों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों ने निशाना बनाया है। दरअसल प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि नक्सली हमेशा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में आईईडी छुपा देते है। वहीं सर्चिंग के दौरान इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। सामने आए ताजा मामले में जवानों की एक टीम गंगालूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। (CG Naxal Attacked) तभी टेकामटा इलाके में आईईडी ब्लास्ट हो गया। (Chhatisgarh Naxal) इसकी चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।