
बीजापुर में दो नक्सली ढेर (Photo source- Patrika)
Naxal Encounter: बीजापुर जिला के गंगालूर इलाके में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अब तक दो नक्सली ढेर हो चुके हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने काफी सतर्कता और रणनीति के साथ नक्सलियों को घेर लिया है। मुठभेड़ सुबह से जारी है और अभी तक इसकी जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
ड्रैग फोर्स (DRG) के जवानों ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी है, ताकि नक्सली किसी भी तरह भाग न सकें। सुरक्षा बलों ने इलाके में आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को दिखाती है।
Updated on:
12 Sept 2025 12:38 pm
Published on:
12 Sept 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
