30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxalites Encounter: 3 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से लगातार चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 नक्सली ढेर

Naxalites Encounter: यहां कर्रेगट्टा की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इसमें अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
नक्सली (Photo Patrika)

नक्सली (Photo Patrika)

Naxalites Encounter: बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 30 घंटे से अधिक समय से चल रही मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने तीन शव बरामद कर लिए हैं। जवान तीन दिनों से पहाड़ी को घेरने की कोशिश कर रहें हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों की फोर्स ने चारों तरफ से नक्सलियों के घेर रखा है। क्योंकि सेना के जवान इस बात का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही नक्सलियों का पहाड़ी से नीचे की तरफ मूवमेंट होगा तो बड़ा एक्शन होने की संभावना बनेगी।

यह भी पढ़ें: CG Naxalite Encounter: अबुझमाड़ में मुठभेड़.. एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर, एके 47 रायफल सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद

सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच

दरअसल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों और पुलिस ने अब का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है। यहां अब तक की जो सूचना मिली है इसके मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। करीब 150 नक्सलियों को जवानों ने यहां घेरकर रखा हुआ है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां 3 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

पल-पल की अपडेट ले रहे डिप्टी सीएम

Naxalites Encounter: हाल ही में तेलंगाना कैडर के नक्सली लीडर ने एक पर्चा जारी कर ग्रामीणों को कर्रेगुट्टा के जंगल और पहाड़ी पर नहीं आने की हिदायद दी थी। नक्सलियों ने कहा था कि अपनी सुरक्षा के लिए यहां बड़ी संख्या में बम का जाल बिछाया हुआ है। अब इसी इलाके में दो राज्यों की फोर्स ने एक साथ घुसकर बड़ा ऑपरेशन लांच किया है। पल-पल की अपडेट खुद डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ले रहे हैं।