
Naxalites Surrender: शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 26 लाख के 4 इनामी नक्सलियों सहित 22 ने बिना हथियार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, इनमें पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी अंतर्गत सीआरसी कंपनी नंबर 2 सदस्य, एसीएम रैंक के 2 सदस्य शामिल हैं।
समर्पितों ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी योजनाओं से अब जागरूकता आ रही है। सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित में आठ लाख का इनामी कमली हेमला, मुख्या माड़वी, पांच लाख का इनामी सोनू ताती, महेश पुनेम शामिल हैं।
इसके साथ ही बुधराम ताती, सन्नू हेमला, सोमलू मड़कम, हुंगा कुहराम, देवा माड़वी, हुंगा कट्टम, पोज्जा बाड़से, नंदा मड़कम, हुंगी कुंजाम, हड़मा पोड़ियम, विज्जो कुंजाम, नरसी कट्टम सहित अन्य 22 नक्सली शामिल हैं। 1 जनवरी से अब तक नक्सली घटना में शामिल 172 गिरफ्तार हुए और 179 ने आत्मसमर्पण किया। जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 83 नक्सली मारे गए हैं।
Naxalites Surrender: बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने नक्सलियों से कहा है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।
Updated on:
09 Apr 2025 07:24 am
Published on:
09 Apr 2025 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
