
Naxalites surrender: सोमवार को पूर्वी बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 14 ऐसे नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 28.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सलियों में सुदरू हेमला उर्फ राजेश एसीएम, 5 लाख का इनामी , कमली मोड़ियम उर्फ उर्मिला, एसीएम, 5 लाख का इनामी, जयमोती पूनेम , पार्टी सदस्य, 3 लाख का इनामी, शामनाथ कुंजाम उर्फ मनेष, पार्टी सदस्य, 2 लाख का इनामी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सावनार, कमकानार, केशकुतुल, चेरली और कंचाल के आरपीसी सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से बदलाव आ रहा है।
Published on:
29 Apr 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
