10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: कार की जोरदार टक्कर में बस्तर फाइटर जवान की दर्दनाक मौत, बाइक से जा रहा था घर

Bijapur Accident: आवापल्ली से बीजापुर लौट रहे बस्तर फाइटर का जवान रामकृष्ण ककेम की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना महादेव घाट के पास हुई..

less than 1 minute read
Google source verification
Bijapur accident, bastar fiter jawan death

सड़क हादसे में बस्तर फाइटर जवान की दर्दनाक मौत ( Photo - Patrika )

Bijapur Accident: बीजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आवापल्ली से बीजापुर लौट रहे बस्तर फाइटर का जवान रामकृष्ण ककेम की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना महादेव घाट के पास हुई, जब उनकी बाइक और एक कार आमने-सामने टकरा गई।

Bijapur Accident: बाइक से जा रहा था घर!

बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामकृष्ण ककेम मूल रूप से इलमिडी कसारामपारा का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, वह बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था तभी कार से भिड़ंत हुई। जोरदार टक्कर में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल जवान की घटना स्थल पर ही सांस थम गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसर गया। बता दें कि मृतक जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था। वहीं हादसे में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।