
Red Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश मचाने वाला है कहर, रेड अलर्ट जारी
बीजापुर. Chhattisgarh Weather Forecast : पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के कारण लोगों को बारिश से राहत मिली थी और जनजीवन सामान्य हुआ था। लेकिन अब अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
14 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है 15 और 16 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कमजोर होने के कारण बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के 30 हिस्सों तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ओडिशा पर हाल ही में बना लो-प्रेशर एरिया क्र कारण ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर जैसी जगहों पर 41 मिमी बारिश के साथ भारी तबाही हुई।छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।मौसम विज्ञानियों के अनुसार भारी बारिश के दौरान 24 घंटे की समयावधि में 65 से 115 महीने तक बारिश हो सकती है इसी तरह एक दो जगहों पर अति भारी बारिश यानी 115 से 204 मिली मीटर तक पानी गिर सकता है ।
इन जिलों में होगी आफत वाली बारिश
बालोद, बलौदा बाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबांध, जांजगीर - जशपुर में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलने के आसार हैं। अगले 10-12 घंटों के दौरान कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और कांकेर जिले में भारी बारिश हो सकती है ।
Published on:
13 Aug 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
