26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर

SDOP की दबंगई! साइड न देने पर तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटा, देखें Video

Crime News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि केवल सड़क पर साइड न देने की बात को लेकर अधिकारी ने दोनों कर्मचारियों की सरेराह बेदम पिटाई कर दी।

Google source verification

Crime News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भैरमगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे के साथ कुटरू एसडीओपी ने बेरहमी से मारपीट की। यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम तुमला के पास की है।

बताया जा रहा है कि केवल सड़क पर साइड न देने की बात को लेकर अधिकारी ने दोनों कर्मचारियों की सरेराह बेदम पिटाई कर दी। घटना के विरोध में भैरमगढ़ जनपद के सभी कर्मचारियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है और दोषी अधिकारी पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि एसडीओपी बृजकिशोर यादव ने इतनी बेरहमी से पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों पंचायत कर्मियों को पीटा कि दोनों के पीठ पर निशान पड़ गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पंचायत कर्मियों और स्थानीय भाजपा नेताओं ने भैरमगढ़ थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी और दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग की। अधिकारियों ने डैमेज कंट्रोल करते हुए एसडीओपी को विवाद में मामले को शांत करवाने वाला बताते हुए सिर्फ उनके दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मारपीट में शामिल एसडीओपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।