1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैडम,आपको बारकोड भेजे हैं, 15 लाख ट्रांसफर करा दीजिए’, UP में यहां मिली SDM को जान से मारने की धमकी

UP Crime: उत्तर प्रदेश में SDM रितु रानी से 15 लाख रुपये मांगे गए। साथ ही बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। जानिए पूरा मामला क्या है?

2 min read
Google source verification
Bijnor SDM Ritu Rani

बिजनौर के धामपुर की SDM रितु रानी को मिली जान से मारने की धमकी। फोटो सोर्स-X

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर की SDM रितु रानी से 15 लाख रुपये मांगे गए हैं। साथ ही पैसे नहीं देने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई है। सीयूजी नंबर के WhatsApp पर आरोपी ने उन्हें मैसेज भेजे।

SDM से मांगे गए 15 लाख रुपये

आरोपी ने SDM रितु रानी को क्यूआर कोड (QR Code) भी भेजा। जिसको स्कैन कर 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कही गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर तंजील हत्याकांड का जिक्र करते हुए SDM को जान से मारने की धमकी दी गई।

धामपुर थाने में दी तहरीर

24 जुलाई को SDM को धमकी मिली थी। धामपुर थाने में उन्होंने तहरीर दी जिसके बाद मामला सामने आया। धमकी भरे मैसेज और धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को सौंपा।

तंजील हत्याकांड से जोड़कर दी गई धमकी

मामले को लेकर SDM रितु रानी का कहना है कि उनके सीयूजी नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज आए थे। मामले की पुलिस को जानकारी दे दी गई है। वहीं, धामपुर के CO अभय कुमार पांडेय का कहना है कि सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस नंबर के आधार जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि SDM को डराने के लिए तंजील हत्याकांड से जोड़कर धमकी दी गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का SDM रितु रानी को करीबी बताया जाता है। धामपुर में वह पिछले 2 सालों से हैं। चांदपुर तहसील की इससे पहले वह SDM थीं।

क्या था तंजील हत्याकांड

बता दें कि 2 अप्रैल 2016 को धामपुर तहसील के स्योहारा थाना इलाके में तंजील हत्याकांड हुआ था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डिप्टी SP स्योहारा निवासी तंजील अहमद थे। एक शादी समारोह से लौटते समय गैंगस्टर मुनीर ने साथियों के साथ मिलकर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या कर दी गई थी।