
Video: बैंक में देर रात मैनेजर कर रहा था ये काम, तभी तीन युवकों ने कर दी लाखों की लूट, कैमरे में हुए कैद
बिजनौर।यूपी के बिजनौर जिले में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात वेस्टर्न यूनियन बैंक की मनी एक्सचेज शाखा खुला मिलने पर तीन बदमाशों ने रुपये जमा करने के बहाने घुसकर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।बदमाशों ने बैंक के अंदर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को हथियारों के बल बंधक बनाया आैर रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गर्इ।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लुटेरों का पता लगाने में जुट गर्इ है।
मैनेजर आॅफिस खोलकर कर रहा था यह काम
दरअसल बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर में ढ़ाली बाजार स्थित बंसल मार्केट में वेस्टर्न यूनियन बैंक की शाखा है।जिसमें मनी ट्रांसफर आैर रुपये जमा किये जाते है।इसमें बुधवार की रात करीब 10 बजे मैनेजर जितेंद्र नामक व्यक्ति जो वेस्टर्न यूनियन में मैनेजर है।अपने ऑफिस में बैठ कर पैसों का लेन देन कर रहा था।बताया जा रहा है कि तभी बाइक सवार तीन युवक रुपये जमा करने के नाम पर दाखिल हुए।बैंक के अंदर जाते ही आरोपियों ने रुपये गिन रहे मैनेजर जितेंद्र पर तमंचा लगा दिया। वहीं बदमाश के दूसरे साथियों ने रुपये समेटना शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में बदमाश करीब सवा लाख नगदी लूटकर बाइक से फरार हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ मैनेजर की पूछताछ
लूट की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गर्इ। वहीं यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गर्इ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के मैनेजर जितेंद्र को अपने साथ पूछताछ हेतु थाना कोतवाली ले गई पर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी निकाल ली है। इसमें एक आरोपी कैद हो गया है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बाकी आरोपियों का अभी पता नहीं चल सका है। बीती रात हुई लूट से शहर में सनसनी फैल गई। जिस प्रकार से शहर के बीचों बीच स्थित एक मार्किट में चल रहे वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर से लूट की गई है। उसको देखते हुए नगर के व्यापारी भयभीत हैं। इस लूट की घटना को लेकर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि कल रात 10 बजे 3 अज्ञात व्यक्ति बैंक में पहुंचे और मैनेजर से रुपया लेकर फरार हो गए ।इस घटना के बाद पुलिस बैंक मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है की इतनी देर रात तक शाखा क्यों खुली और अनजान लोगों के लिये बंद शाखा का दरवाजा किसने आैर कैसे खोल दिया। इस घटना में पुलिस जांच जारी है।
Published on:
29 Nov 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
