
बिजनौर. एसपी बिजनौर ने शराब पीने के मामले में एक दरोगा समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दरोगा और दोनों सिपाही ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चारपाई पर सो रहे थे। जांच कराने पर पता चला कि दरोगा और दोनों सिपाहियों ने शराब के नशे में ड्यूटी करना उचित नहीं समझा। अनुशासनहीनता और ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने दरोगा और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, बिजनौर जिले के थाना शिवाला कला में कांस्टेबल हरपाल सिंह और दरोगा नीरज कुमार रविवार को अपनी ड्यूटी से लापता थे। इस दौरान पता चला कि सिपाही हरपाल सिंह और दरोगा नीरज कुमार ने शराब का सेवन कर रखा है। इन दोनों का मेडिकल कराने पर दोनों ने अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई। इसी कड़ी में थाना कोतवाली शहर बिजनौर के विकास कुमार भी जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो पुलिस ने विकास के बारे में पता किया। इस दौरान विकास एक बैरक के पास अचेत अवस्था में पड़े थे। मेडिकल कराने पर पता चला कि सिपाही विकास कुमार ने भी शराब पी रखी है।
अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने दोनों सिपाही हरपाल सिंह और विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ शिवाला कला में तैनात उपनिरीक्षक नीरज कुमार को भी एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला था कि दरोगा और दोनों सिपाही शराब पीकर ड्यूटी से नदारद थे। दोनों सिपाहियों और दरोगा का जब मेडिकल कराया गया तो पता चला कि ड्यूटी के दौरान इन लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था। अनुशासनहीनता और ड्यूटी पर अनुपस्थित को लेकर इन लोगों को निलंबित किया गया है।
Published on:
07 Dec 2020 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
