19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSP के ड्राइवर ने ट्रक ड्राइवर को बनाया बंधक, 20 लाख की मांगी फिरौती

बिजनौर के दो सिपाहियों ने सिगरेट से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। इसके बाद कंटेनर को गायब कर दिया। उसके ड्राइवर को किडनैप कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
rgdtf.jpg

बिजनौर पुलिस के अफसरों ने दो पुलिसकर्मियों को आपराधिक मामले में बेनकाब किया है। सोमवार को थाना शहर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया था कि दो सिपाहियों सोनू और लोकेन्द्र ने दो बदमाशों के साथ मिलकर एक कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाकर फिरौती मांगी थी।

मांगे 20 लाख रुपए
स‍िगरेट का कंटेनर पुल‍िस ने पकड़ा जो टैक्‍स चोरी कर रहा था। उसे कानूनी प्रक्र‍िया के तहत जब्‍त करने की बजाय दो पुल‍िसकर्मियों ने 20 लाख रुपए की र‍िश्‍वत मांग ली। इस मामले मे पुलिस ने दो सिपाहियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे OBC-SC संगठन, पोस्टर पर लिखा- गर्व से कहो हम शूद्र हैं

इस कांड की जांच की तो मास्टर माइंड मुरादाबाद SSP हेमराज मीड़ा का ड्राइवर महताब सिंह मावी निकला। एसएसपी के ड्राइवर महताब सिंह मावी ने ट्रक चालक को बंधक बनाने के लिए साजिश रची थी। ड्राइवर महताब सिंह ने बिजनौर मे तैनात सिपाही सोनू से कहा था कि असम से आ रहे ट्रक को पकड़ लेना और इसमें मोटी रकम मिल जाएगी।

पुलिस अफसरों ने किया खेल का पर्दाफाश
बिजनौर के दो सिपाहियों सोनू और लोकेन्द्र ने दो बदमाशों साजिद और गुड्डू के साथ मिलकर ट्रक चालक को बंधक बनाया था। 3 दिन तक बंधक बनाकर 20 लाख की वसूली करने का प्रयास चलता रहा। बिजनौर के पुलिस अफसरों ने इस खेल का पर्दाफाश कर दिया।

इस मामले मे मंगलवार को एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। इससे मुरादाबाद एसएसपी का ड्राइवर महताब सिंह मावी भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बिजनौर पुलिस ट्रक से गायब लाखो रुपयों की गायब सिगरेट को बरामद करने मे जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग