9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिजनौर में 3 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप, ग्रामीणों का लिया गया ब्लड सैंपल

Bijnor: डेंगू और वायरल फीवर के बीच बिजनौर जिले के गांव गढ़वावाल में एक सप्ताह के दौरान 3 लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
administration-woke-up-after-the-death-of-3-people-in-bijnor.jpg

डेंगू और वायरल फीवर: बतादें कि अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़वावाल में तेज बुखार से एक सप्ताह के दौरान 3 लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। इस दौरान PHC कासमपुरगढ़ी प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव गढ़वावाला में कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जांच कर ब्लड सैंपल लिया।

इस समय बुखार अपना कहर बरपा रहा है। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के गांव गढ़वावाला के रहने वाले वसीम (38), सादिका परवीन (22) और पिंकेश देवी (45) की बुखार की चपेट में आकर उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:संभल में निकाली भगवान श्रीराम की बारात, देवी-देवताओं की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

बुधवार को गांव गढ़वावाला पंचायत घर में PHC कासमपुरगढ़ी प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया। PHC प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर ने शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 लोगों की जांच कर 12 लोगों का ब्लड सैंपल लिया। फॉगिंग और क्लोरीन की गोलियां लोगों में बांटी गई। ग्रामीणों को सफाई और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।