
डेंगू और वायरल फीवर: बतादें कि अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़वावाल में तेज बुखार से एक सप्ताह के दौरान 3 लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। इस दौरान PHC कासमपुरगढ़ी प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव गढ़वावाला में कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जांच कर ब्लड सैंपल लिया।
इस समय बुखार अपना कहर बरपा रहा है। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके के गांव गढ़वावाला के रहने वाले वसीम (38), सादिका परवीन (22) और पिंकेश देवी (45) की बुखार की चपेट में आकर उपचार के दौरान मौत हो गई।
बुधवार को गांव गढ़वावाला पंचायत घर में PHC कासमपुरगढ़ी प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में कैम्प लगाया गया। PHC प्रभारी डॉ. खालिद अख्तर ने शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डॉ. खालिद अख्तर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 लोगों की जांच कर 12 लोगों का ब्लड सैंपल लिया। फॉगिंग और क्लोरीन की गोलियां लोगों में बांटी गई। ग्रामीणों को सफाई और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।
Published on:
19 Oct 2023 06:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
