
oxygen
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद खास तौर से कोरोना संक्रमित मरीज़ों को ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) नाम की बीमारी ने जकड़ना शुरू कर दिया है। मेरठ के बाद अब बिजनौर में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दी है। यहां तीन मरीज सामने आए हैं। बिजनौर में इस बीमारी का इलाज ना होने पर ( black fungus treatment ) तीनों मरीजों को जयपुर रेफर किया गया है।
बिजनौर के जाने नाक-कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष राणा का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद से लगातार ब्लैक फंगस ( black fungus infection ) नाम की बीमारी तेज़ी से रोगियों काे चपेट में ले रही है। डॉक्टर सुभाष राणा की माने तो पिछले दस से पंद्रह दिनों से दस से ज़्यादा मरीज़ ब्लैक फंगस के आ चुके हैं। खास तौर से ये वो मरीज़ वो हैं जो कोरोना संक्रमित शुगर मरीज़ है। बिजनौर में ब्लैक फंगस की दवा की कमी की वजह से डॉक्टर मरीज़ों को बाहर इलाज कराने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना संक्रमित को डाक्टर ने सलाह दी है कि रोज़ाना शुगर लेवल चेक कराए ऑक्सीजन (oxygen) लेवल कम होने पर घर पर ऑक्सीजन कतई न लें साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर स्टेरॉयड्स की दवा लेने में जल्द बाजी कतई न करें। जाने माने ईएनटी एक्सपर्ट की माने तो पिछले साल इक्का दुक्का ही मरीज़ ब्लैक फंगस का आया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में रोज़ाना दो तीन मरीज़ आ रहे हैं। हालांकि बिजनौर का स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस के आने की पुष्टि नही कर रहा है।
Updated on:
18 May 2021 07:51 pm
Published on:
18 May 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
