
शाहबेरी के बाद यूपी के इस शहर में निर्माणाधीन लिंटर धराशाई, एक मजदूर की मौत व एक घायल
बिजनौर. ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे एक चार मंजिला और एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर ढह गईं थी। इस हादसे में अब तक ९ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, 4० के करीब लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यहां युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। इस बीच बिजनौर से आई एक इसी तरह की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। चांदपुर थाना क्षेत्र के दात्तीयना रोड पर निर्माणाधीन दुकान का लिंटर गिरने से 1 मजदूर की दबकर मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकान गिरने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
क्षेत्र के लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी मशीन से मलबे को हटवाकर मृतक मजदूर की लाश को निकाला, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। इस हादसे के बाद मौके पर पहुँची चांदपुर बीजेपी विधायक कमलेश सैनी ने बताया की दत्तियाना मार्ग पर मुशर्रफ की एक दुकान में निर्माण कार्य चल रहा था। एक ईट की दीवार पर जिस समय लिंटर पड़ रहा था। उसी समय लिंटर भरभरा कर गिर पड़ा । इस हादसे में दुकान में काम कर रहे मजदूरों में से दो मजदूर लिंटर के निचे दब गये। हादसे के बाद जब तक मजूदरों को निकाला गया, उस वक़्त तक एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
Published on:
19 Jul 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
