
बिजनौर. अगर आप भी हथियारों के शौकीन हैं और आपके पास भी किसी शस्त्र का लाइसेंस (Arms License) है तो जल्द से जल्द अपने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें। क्योंकि शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण का कार्य उपजिलाधिकारी कार्यालय में तेजी से चल रहा है। अगर आपने अपने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण (Arms License Renewal) नहीं कराया तो फिर आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
दरअसल, मार्च-अप्रैल में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को देखते हुए शस्त्र लाइसेंसों का नवीनकरण कराने वाले लोग बड़ी संख्या में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिन लोगों के पास शस्त्र के लाइसेंस हैं। वे ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर जल्द से जल्द अपने शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। धामपुर एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक अपने शस्त्र लाइसेंस का नवीनकरण नहीं कराया है, वह जल्द अपने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें।
शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण से पहले शस्त्र धारकों को कई विभिन्न जानकारियां भी देनी होंगी। इसमें 80 फीसदी कारतूस खोखे की वापसी शामिल है। माना जा रहा है कि इस शर्त से हर्ष फायरिंग पर रोक लगेगी। इसके साथ ही शस्त्र धारक फालतू में फायरिंग भी नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि रौब गालिब करने के लिए आए दिन फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान भी लाइसेंसी हथियार से कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया था। इसके साथ ही फर्जी लाइसेंसों पर लगाम लगाने के लिए शस्त्र लाइसेंसों के भौतिक सत्यापन का कार्य भी जारी है।
Published on:
03 Feb 2021 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
