
बिजनौर। शहर में एआरटीओ के नेतृत्व में स्कूली छात्रों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। रैली बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड से शुरू होती हुई यह जजी चौक, रोडवेज से मुख्य मार्ग होती हुई विकास भवन पहुंची। रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया। साथ ही बिजनौर परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों के चालान भी काटे गए।
बिजनौर एआरटीओ प्रणव झा अपनी टीम के साथ बिजनौर बाईपास के मंडावर चौराहे पहुंचे जहां पर टीएसआई संजय और एआरटीओ द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहनों के चालान काटे गए। बिजनौर एआरटीओ प्रणव झा ने वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जनता से वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें, मोबाइल पर बात ना करें, ओवर स्पीड वाहन ना चलाएं। कार चलाने वाले वाहनों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी। बिजनौर के परिवहन विभाग द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
Updated on:
19 Nov 2019 04:17 pm
Published on:
19 Nov 2019 04:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
