
दुल्हन के फोन पर आया एक मैसेज और उसने दूल्हे से शादी करने से कर दिया इंकार
बिजनौर। अलग समुदाय के युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का दामन थाम लिया। लेकिन ये विवाह बजरंग दल के नेताओ को पसंद नही आया। इसी के चलते जब युवक-युवती गुरुवार को एडीएम के सामने अपना रजिस्ट्रेशन कराने आए तो इन नेताओं ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद बजरंग दल के नेताओ पर मारपीट और युवक के अपरहण करने के मामले में युवती ने बिजनौर थाना शहर कोतवाली में एक तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है। उसका पति थाना नजीबाबाद के जलालाबाद का रहने वाला है। हम दोनों एक साथ चंडीगढ़ में नौकरी करते थे। हमारा 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैंने और मेरे पति ने हाई कोर्ट में शादी कर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। शादी के बाद मैंने इस्लाम भी कबूल कर लिया है। आज मैं अपने पति के साथ उच्च न्यायलय के आदेशानुसार बिजनौर एडीएम ऑफिस में शादी का रजिस्ट्रेशन दर्ज कराने आई थी। मेरे और मेरे पति के साथ बजरंग दल के नेता नीरज बिश्नोई और बीजेपी नेता हरजेंद्र कौर व अन्य साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में एडीएम ऑफिस से जबरन अगवा कर मेरे पति के साथ मारपीट की।
पीड़ित महिला का आरोप है महिला सिपाही द्वारा भी मेरे साथ मारपीट की गई है। मैंने इन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। इस संबंध में एसपी बिजनौर उमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने मारपीट और अगवा करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
Published on:
05 Jul 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
