2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो समुदाय के प्रेम प्रसंग विवाह से नाराज बजरंग दल के नेताओं ने युवक के साथ की मारपीट

अलग समुदाय के युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का दामन थाम लिया।

2 min read
Google source verification
bride

दुल्हन के फोन पर आया एक मैसेज और उसने दूल्हे से शादी करने से कर दिया इंकार

बिजनौर। अलग समुदाय के युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का दामन थाम लिया। लेकिन ये विवाह बजरंग दल के नेताओ को पसंद नही आया। इसी के चलते जब युवक-युवती गुरुवार को एडीएम के सामने अपना रजिस्ट्रेशन कराने आए तो इन नेताओं ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद बजरंग दल के नेताओ पर मारपीट और युवक के अपरहण करने के मामले में युवती ने बिजनौर थाना शहर कोतवाली में एक तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : एक बेटी ने मां को घर में बंधक बनाकर दी ऐसी सजा, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

पीड़िता ने बताया कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है। उसका पति थाना नजीबाबाद के जलालाबाद का रहने वाला है। हम दोनों एक साथ चंडीगढ़ में नौकरी करते थे। हमारा 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैंने और मेरे पति ने हाई कोर्ट में शादी कर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। शादी के बाद मैंने इस्लाम भी कबूल कर लिया है। आज मैं अपने पति के साथ उच्च न्यायलय के आदेशानुसार बिजनौर एडीएम ऑफिस में शादी का रजिस्ट्रेशन दर्ज कराने आई थी। मेरे और मेरे पति के साथ बजरंग दल के नेता नीरज बिश्नोई और बीजेपी नेता हरजेंद्र कौर व अन्य साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में एडीएम ऑफिस से जबरन अगवा कर मेरे पति के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें : यहां दाे मासूमाें की जान भी नहीं ताेड़ पाई सिस्टम की नींद, स्कूली बच्चाें की माैत के बाद भी ये है हकीकत

पीड़ित महिला का आरोप है महिला सिपाही द्वारा भी मेरे साथ मारपीट की गई है। मैंने इन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। इस संबंध में एसपी बिजनौर उमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने मारपीट और अगवा करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।