
बिजनौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन में अब उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के हलवाई भी जुड़ गए हैं। बिजनौर के काकरान वाटिका में अन्नपूर्णा हलवाई सम्मेलन के दौरान सभी हलवाइयों ने एकजुट होते हुए ऐलान किया है कि जिस शादी में प्लास्टिक के गिलास, तस्तरी, प्लेट आदि सामानों का प्रयोग किया जाएगा। उस शादी में वे खाना नही बनाएंगे। उनके इस फैसले को एक बड़ी और अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान उपस्थित हलवाइयों ने कहा कि उन्होंने ये फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान के तहत लिया है।
बता दें कि देश में स्वच्छता मिशन को लेकर जहां पीएम मोदी ने देश में खुले में शौच मुक्त अभियान को साकार करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं तो वहीं देश और प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए समय समय पर प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य जिलों के हज़ारों हलवाइयों ने शनिवार को अन्नपूर्णा हलवाई सम्मेलन का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र , इसे देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-
सम्मेलन के संयोजक आनंद कुमार ने बताया कि हमारी संस्था से आसपास के जनपदों के एक हजार से भी ज्यादा हलवाई जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी स्वच्छता मिशन को साकार करने के लिए संस्था की मीटिंग होती रही हैं। आज हमने अपने काम को इस स्वच्छता मिशन से जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान संकल्प लिया गया है कि अब हम शादी समारोह में खाना नहीं बनाएंगे जहां प्लास्टिक के गिलास, तस्तरी, प्लेट आदि सामानों का प्रयोग किया जाएगा।
Published on:
28 Jan 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
