16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब: हलवाइयों का ऐलान, शादियों में प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल हुआ तो नहीं बनाएंगे खाना

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हलवाइयों ने किया बड़ा फैसला

2 min read
Google source verification
bijnor

बिजनौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन में अब उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के हलवाई भी जुड़ गए हैं। बिजनौर के काकरान वाटिका में अन्नपूर्णा हलवाई सम्मेलन के दौरान सभी हलवाइयों ने एकजुट होते हुए ऐलान किया है कि जिस शादी में प्लास्टिक के गिलास, तस्तरी, प्लेट आदि सामानों का प्रयोग किया जाएगा। उस शादी में वे खाना नही बनाएंगे। उनके इस फैसले को एक बड़ी और अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान उपस्थित हलवाइयों ने कहा कि उन्होंने ये फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान के तहत लिया है।

यह भी पढ़ें- गुस्से में दामाद ने सास को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

बता दें कि देश में स्वच्छता मिशन को लेकर जहां पीएम मोदी ने देश में खुले में शौच मुक्त अभियान को साकार करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं तो वहीं देश और प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए समय समय पर प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य जिलों के हज़ारों हलवाइयों ने शनिवार को अन्नपूर्णा हलवाई सम्मेलन का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र , इसे देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

सम्मेलन के संयोजक आनंद कुमार ने बताया कि हमारी संस्था से आसपास के जनपदों के एक हजार से भी ज्यादा हलवाई जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी स्वच्छता मिशन को साकार करने के लिए संस्था की मीटिंग होती रही हैं। आज हमने अपने काम को इस स्वच्छता मिशन से जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान संकल्प लिया गया है कि अब हम शादी समारोह में खाना नहीं बनाएंगे जहां प्लास्टिक के गिलास, तस्तरी, प्लेट आदि सामानों का प्रयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब शौक, इस शख्स के पास है साबुनों का खजाना, सोप किंग के नाम से जानती है दुनिया


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग