30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: 39 पुलिसकर्मियों समेत 91 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

Highlights बिजनौर में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे ने ली राहत की सांस नहटौर थाने में तैनात 39 पुलिसकर्मियों का भेजा गया था सैंपल एसआई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भेजा गया था सैंपल  

2 min read
Google source verification
photo_2020-04-24_10-38-35.jpg

बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट से बिजनौर पुलिस में खुशी की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट के अनुसार, जनपद बिजनौर के कुल 91 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जांच के बाद निगेटिव मिली है। इसमें नहटौर थाना क्षेत्र के 39 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच रामपुर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

थाने को किया गया था सील

बता दें कि हाल ही में नहटौर थाना क्षेत्र में तैनात एक एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने एसआई को इलाज़ के लिये संभल भेज दिया था। एसआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जनपद के एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडे ने थाने सहित 1 किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया था। साथ ही थाने के 39 पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट के लिए भेज दिया था। इन सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की जीवनभर की जमा पूंजी, प्रियंका गांधी ने लिखा भावुक पत्र

अब तक कुल 29 मरीज मिले

सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव के अनुसार, इन सबकी गुरुवार को रिपोर्ट आ गई है, जो काफी राहत देने वाली है। गुरुवार को 91 लोगों की रिपोर्ट र्आइ है, जो निगेटिव है। 39 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। जनपद में कोरोना के ज्यादातर मरीज जमात से जुड़े मिले हैं। बिजनौर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है। इस संख्या में बिजनौर जनपद के कानपुर जमात में शामिल दो जमाती भी कानपुर में आइसोलेट है। वहीं, पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट की खबर थाने में फोन से दी गई तो लोगों के चहरे पर खोई हुई मुस्कान लौट आई। सूचना मिलते ही पिछले पांच दिन से आशंकित पुलिसकर्मियों को राहत मिली।