
बिजनौर। बदमाशों से लोहा लेने वाली बिजनौर (Bijnor) पुलिस (Police) सांप के सामने नतमस्तक दिखी। हिमपुर दीपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घोड़ा पछाड़ सांप (Snake) थाने में घुस गया। वह थाने के माल गोदाम के कमरे में पहुंच गया। थाने में सांप के घुसने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। हिमपुर दीपा थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी का कहना है कि थाने सांप घुस आया था। उसको पकड़ने के लिए सपेरे बुलवाए गए थे।
सपेरों को बुलवाया इंस्पेक्टर ने
इंस्पेक्टर ने सिपाही काे भेजकर सांप पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया। सांप पकड़ने के दौरान एक सपेरे को सांप ने डंस लिया। इसके बाद सांप के खौफ से वहां खड़े एक सिपाही ने बीन बजानी शुरू कर दी। बाद में सपेरे ने दवा खाकर अपनी जान बचाई और सकुशल सांप को पकड़ लिया।
सिपाही ने बजाई बीन
मंगलवार (Tuesday) को बिजनौर के हिमपुर दीपा थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी को थाने के अंदर सांप रेंगता हुआ दिखा। इंस्पेक्टर ने सिपाही को भेजकर दारानगर गंज से सपेरे भूरे को बुलवाया। थाने में आए सपेरों ने घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ लिया। इस दौरान सांप ने भूरे नाम के सपेरे के दाहिनी अंगूठे में काट लिया। सपेरे ने अपने झोले से जड़ी बूटी निकालकर खाई और अपनी जान बचाई। वहीं, सांप के खौफ से थाने में खड़े एक सिपाही ने सपेरों की बीन भी बजाई। काफी देर बाद जब सपेरों की टीम ने सांप को पकड़ लिया तो थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
Updated on:
06 Nov 2019 10:14 am
Published on:
06 Nov 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
