21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: थाने में घुसे सांप ने कांट लिया सपेरे को तो सिपाही ने किया चौंकाने वाला काम

Highlights हिमपुर दीपा थाना क्षेत्र में घुसा घोड़ा पछाड़ सांप थाने में पुलिसकर्मियों में मच गया हड़कंप सांप पकड़ने के दौरान एक सपेरे को डंस लिया

2 min read
Google source verification
img-20191106-wa0010.jpg

बिजनौर। बदमाशों से लोहा लेने वाली बिजनौर (Bijnor) पुलिस (Police) सांप के सामने नतमस्तक दिखी। हिमपुर दीपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घोड़ा पछाड़ सांप (Snake) थाने में घुस गया। वह थाने के माल गोदाम के कमरे में पहुंच गया। थाने में सांप के घुसने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। हिमपुर दीपा थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी का कहना है कि थाने सांप घुस आया था। उसको पकड़ने के लिए सपेरे बुलवाए गए थे।

यह भी पढ़ें:Meerut: पेटीज खिलाने ले गई थी पत्‍नी, बाहर लाकर मारा थप्‍पड़ और कहा- और मारेगा चांटा - देखें वीडियो

सपेरों को बुलवाया इंस्‍पेक्‍टर ने

इंस्पेक्टर ने सिपाही काे भेजकर सांप पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया। सांप पकड़ने के दौरान एक सपेरे को सांप ने डंस लिया। इसके बाद सांप के खौफ से वहां खड़े एक सिपाही ने बीन बजानी शुरू कर दी। बाद में सपेरे ने दवा खाकर अपनी जान बचाई और सकुशल सांप को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: UP Arms License पाने के लिए युवक ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने कर दिया यह हाल- देखें वीडियो

सिपाही ने बजाई बीन

मंगलवार (Tuesday) को बिजनौर के हिमपुर दीपा थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी को थाने के अंदर सांप रेंगता हुआ दिखा। इंस्पेक्टर ने सिपाही को भेजकर दारानगर गंज से सपेरे भूरे को बुलवाया। थाने में आए सपेरों ने घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ लिया। इस दौरान सांप ने भूरे नाम के सपेरे के दाहिनी अंगूठे में काट लिया। सपेरे ने अपने झोले से जड़ी बूटी निकालकर खाई और अपनी जान बचाई। वहीं, सांप के खौफ से थाने में खड़े एक सिपाही ने सपेरों की बीन भी बजाई। काफी देर बाद जब सपेरों की टीम ने सांप को पकड़ लिया तो थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।