
Video: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर देने के लिए अभ्यर्थी का 'अंगूठा' ही ले आया सॉल्वर गैंग का सरगना
बिजनौर। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में एक कॉलेज में दूसरे की जगह बैठे सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज कक्ष निरीक्षक ने इन पर शक जताया था। इस आधार पर पुलिस ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नकली अंगूठा भी बरामद किया है। पुलिस व एसटीएफ उनसे पूछताछ कर उनके गैंग के बारे में जानकारी ले रही है।
शाम की पाली में पकड़े गए सॉल्वर
बिजनौर में कई कॉलेज में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई। सोमवार को शाम वाली पाली में कृष्णा कॉलेज ऑफ लाॅ कॉलेज में दो सॉल्वर किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान कॉलेज के कक्ष निरीक्षक को अभ्यर्थियों पर शक हुआ। इस आधार पर उनके साथ ही तीन अन्य लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक, कृष्णा कॉलेज ऑफ लाॅ कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा में हिमांशु नाम के भयर्थी को परीक्षा देनी था। कक्ष निरीक्षक दीपक ने जब हिमांशु की जगह पेपर दे रहे उमेश का अंगूठा बायोमीट्रिक मशीन पर लगवाया तो उसमें वह गलत आया। ऐसा दो-तीन बार होने पर कक्ष निरीक्षक दीपक को उस पर शक हुआ। उसे पूछताछ के लिए बाहर लाया गया। वहां पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हिमांशु की जगह पेपर दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने उस केंद्र से उमेश के अलावा एक और मुन्ना भाई को पकड़ा। जबकि केंद्र के बाहर सैंट्रो कार में बैठे तीन अन्य लोगों को दबोचा गया। इसमें से पुलिस ने एक को अज्ञात में दिखाया है।
वेस्ट यूपी के रहने वाले हैं पांचों
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। फिलहाल पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें एक का नाम मोहित निवासी अलीगढ़ के थाना टप्पल, उमेश निवासी बागपत, आस मोहम्मद निवासी बिजनौर, सरफराज निवासी विजयवाड़ा बागपत और एक अज्ञात है। एसपी के अनुसार, ये लोग दो लाख रुपये लेकर पेपर देते थे। एडवांस के तौर पर भी ये 20-30 हजार रुपये लेते थे। इनके पास से दो लाख रुपये कैश भी मिले हैं। उमेश को इनका सरगना बताया जा रहा है। इनका पूरा गैंग प्रदेश में सक्रिय है। सॉल्वर अभ्यर्थी को नकली अंगूठा लगाता था। इसके लि ए वह आधा नकली अंगूठा बनाया हुआ था।
Updated on:
29 Jan 2019 03:02 pm
Published on:
29 Jan 2019 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
