26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर के SI की करंट लगने से दर्दनाक मौत, पत्नी और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए सब इंस्पेक्टर

Bijnor News: यूपी के बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुरेश पयापोला की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दारोगा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijnor SI painful death due to electric shock

Bijnor News In Hindi Today

Bijnor News In Hindi Today: बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला के रहने वाले सुरेश पासपोला (40) पुत्र पृथ्वी प्रसाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कोतवाली फूल भट्ट रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर में तैनात थे। मंगलवार को सुबह लगभग 7:00 बजे वह कोतवाली परिसर में नहाने के बाद अपने कपड़े दीवार पर सुखा रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुरेश पंचला उत्तराखंड पुलिस में 2002 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी नियुक्ति सब इंस्पेक्टर के पद पर कोतवाली फुल बट्टा पर थी। उनकी मौत हो जाने से उनके परिवार में कोहरा मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भिक्कावाला में लाया गया। जहां नम आंखों से उनको रामगंगा घाट भिक्कावाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस परिवार में शोक की लहर

वहीं कोतवाली फुल बट्टा के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक करंट की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। उनका जिला अस्पताल में पीएम करने के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव में लाया गया। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही होनहार सब इंस्पेक्टर थे, अचानक उनकी मौत हो जाने से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई‌।

यह भी पढ़ें:बारिश का पानी बना काल, डूबकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रामगंगा कालागढ़ घाट पर किया अंतिम संस्कार

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से करीब 20 लोगों के साथ उनके पार्थिव शरीर को गाड़ी के साथ उनके गांव लाया गया। जहां उनका रामगंगा कालागढ़ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए।